सुपौल, अगस्त 6 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। संस्कृत दिवस के अवसर पर पटना के पटेल मार्ग रवद्रिं भवन , वीर चंद्र पटेल मार्ग में 12 अगस्त को संस्कृत दिवस धूम धाम से मनाया जाएगा ।इसकी जानकारी संस्कृत शक्षिाविद आशुतोष झा ने मंगलवार को मीडिया को दी । उन्होंने बताया कि संस्कृत दिवस कार्यक्रम के अवसर पर शक्षिा जगत के कई चेहरे सहित गण्यमान्य लोग मौजूद रहेंगे। संस्कृत दिवस के दिन ही पटना के रवद्रिं भवन में बिहार संस्कृत शक्षिा बोर्ड का अपना वेबसाइट पोर्टल का भी अनावरण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि 12 अगस्त 2025 को को पटना के रवद्रिं भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा अनेक अतिथियों के उपस्थिति में संस्कृत दिवस मनाया जाएगा इसकी तैयारी जोर- शोर से चल रही है। कहा कि इसी दिन बिहार संस्कृत शक्षिा बोर्ड का अपना वेबसाइट बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय ...