आरा, जनवरी 29 -- -डीआईयू और कोईलवर थाने की पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों से तीनों को दबोचा -पूर्व की रंजिश में 19 जनवरी की रात कोईलवर के कुल्हड़िया रेलवे ओवरब्रिज पर की गयी थी हत्या -गिरफ्तार करिया महतो पर पूर्व से आठ मामले, भेजा गया था एक लाख के इनाम का प्रस्ताव -हत्या में शामिल एक अपराधी को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा है जेल आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र में पटना जिला निवासी युवक धर्मेंद्र राय की हत्या में शूटर कुख्यात करिया महतो सहित तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीआईयू और कोईलवर थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को तीनों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया। इनमें नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिमनगर निवासी कामता प्रसाद का पुत्र करिया महतो उर्फ सत्य प्रकाश, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी क्षत्...