पटना, फरवरी 3 -- अथमलगोला के चंदा गांव के समीप न्यू फोरलेन किनारे रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। उसकी पहचान कदमकुआं के पश्चिमी लोहानीपुर निवासी स्व.कृष्णा प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार(46) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंपा दिया। वहीं, पुलिस ने हत्या की आशंका जता जांच में जुटी है। डीएसपी बाढ़ टू अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव को लाकर फोरलेन किनारे फेंक दिया गया है। युवक के शरीर पर जख्म के निशान नहीं मिले हैं। मौके पर एफएसल और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। बहरहाल दीपक की हत्या क्यों और किसने की, इसी बिंदु पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। अथमलगोला थानाधयक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...