मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सोशल मीडिया के जरिये गाड़ी मालिकों को फांसकर लग्जरी कार को गायब करने वाला एक गिरोह शहर में सक्रिय है। पटना के गाड़ी मालिक की स्कॉर्पियो गाड़ी भाड़े पर लेकर गिरोह के शातिरों ने गायब कर दी है। इसको लेकर पटना के पचमहला थाना के रामपुर डमरा निवासी नीतीश कुमार ने नगर थाने में केस दर्ज कराया है। मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। नीतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर 'श्री कार रेंटल नामक कंपनी का एक पेज गिरोह के द्वारा चलाया जा रहा है। इसके जरिये शातिरों ने संपर्क साधा। बताया कि चंदवारा में अग्निशमन कार्यालय के पास उनका कार्यालय है। इस तरह 32 हजार रुपये मासिक किराए के दर पर स्कॉर्पियो भाड़े पर ली गई। अप्रैल और मई 2025 का किराया 64 हजार रुपये खाते में भुगतान...