पटना, मई 13 -- बिहार की राजधानी पटना के बीएन कॉलेज में छात्रों के झगड़े में मंगलवार को बमबाजी हो गई। कॉलेज में जब सीआईए की परीक्षा चल रही थी, तभी हॉस्टल की ओर से छात्रों ने बम फेंक दिए। बीएन कॉलेज के प्राचार्य राज किशोर प्रसाद ने दो धमाके होने की पुष्टि की है। बमबाजी में एक छात्र का सिर खुल गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा परीक्षा के बीच में ही क्लासरूम से एक छात्र को अन्य स्टूडेंट्स खींचकर बाहर ले गए, इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज कैंपस में बमबाजी की घटना मंगलवार दोपहर लगभग 12.45 बजे हुई। छात्रों के आपसी विवाद में बमबाजी की बात बताई जा रही है। कुछ छात्र हॉस्टल में घुस गए और फिर देसी बम बरस...