वरीय संवाददाता, अगस्त 24 -- पुलिस ने बिहटा थाना क्षेत्र से पांडव सेना के सरगना संजय सिंह गिरोह के चार बदमाशों को एके 47 और .315 बोर राइफल के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाशों को रविवार की सुबह अमनाबादा सोन नदी क्षेत्र से चार घंटे चली मुठभेड़ के बाद दबोचा गया। बालू के अवैध खनन और परिवहन में शामिल प्रत्येक नाव से रंगदारी वसूलते थे। अपराधियों की पहचान छपरा के डोरीगंज निवासी संजय राय, वहीं के अजित कुमार, पालीगंज के सोनू कुमार और भोजपुर के शिवगंज थाना क्षेत्र निवासी यश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से अलग-अलग बोर के 160 कारतूस और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पुलिस को बिहटा थाना क्षेत्र में सोन इलाके में बालू माफिया संजय सिंह के गिरोह की ओर से नाविकों से रंगदारी वसूलने और दहशत फैलाने के लिए...