हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अक्टूबर 13 -- पुलिस ने 'ऑपरेशन जखीरा' के तहत भारी मात्रा में अवैध पटाखा निर्माण में इस्तेमाल होने वाली विस्फोटक पदार्थ बरामद की है। 392 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई शनिवार देर रात आईआईटी बिहटा थाना क्षेत्र के तारानगर इलाके में की गई। गिरफ्तार लोगों में मो. अरमान आलम, मो. राजा, मो. आफताब उर्फ अली इमाम और मो. सोनू आलम उर्फ प्याजू शामिल हैं। सभी तारानगर, आईआईटी अम्हारा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इनमें से दो लोगों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। बरामद सामग्री में पोटास 65.8 किलोग्राम, गंधक 7.5 किलोग्राम, कोयला पाउडर 5 किलोग्राम, पेपर निर्मित बीड़ी पटाखा का खोल 25.5 किलोग्राम, बीड़ी पटाखा का खोल कटिंग 55.5 किलोग्राम, रील पटाखा (5 पैकेट) 800 पीस, बीड़ी पटाखा (तैया...