छपरा, अप्रैल 22 -- सोनपुर। सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से ओम कुमार सिंह के नेतृत्व में 23 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह में हजारों लोग भाग लेंगे। सोनपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में ओम कुमार सिंह ने बताया कि सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के आह्वान पर हर एक प्रखंड से लोगों को पटना लाने-ले जाने व उनके भोजन की व्यवस्था उनकी तरफ से की गई है। पिछले एक महीने से इस कार्यक्रम की तैयारी चल रही है और कार्यक्रम यादगार होगा। उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह को किसी एक जाति या धर्म से नहीं बांधा जा सकता। आजादी की लड़ाई में 80 वर्ष की अवस्था में उन्होंने जिस पराक्रम का परिचय दिया उसको देश का इतिहास भी सलाम करता है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर ओम कुमार सिंह ने सोनपुर नगर परिषद बैजलपुर, सीतापुर, नयागांव, मलखा चौक...