जमुई, जून 3 -- लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता पटना के बापू सभागार में आठ जून को आयोजित सूंड़ी अधिकार महासम्मेलन की सफलता के लिए बिहार के सभी प्रखंड के पंचायत और गांव स्तर पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रखंड के दिग्घी पंचायत के दिग्घी बाजार स्थित काली मंदिर में सूंड़ी समाज का बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक सह वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू प्रसाद मंडल ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सह दिग्घी गांव प्रभारी ब्रह्मदेव मंडल पूर्व मुखिया व शमशेर मंडल उपस्थित हुए। अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि सुंडी समाज को अति पिछड़ा कोटि में शामिल करने राजनीतिक भागेदारी सुनिश्चित करने हेतु सरकार पर दबाव बनाने लिए महासम्मेलन का आयोजन पटना में किया जा रहा है। जिसके लिए पूर्व से लड़ाई लड़ी जा रही है। जिसके लिए हम सुंडी समाज को चट्टानी एकता का परिचय द...