पूर्णिया, जून 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के विकास की दिशा में डबल ईंजन की एनडीए सरकार में कैबीनेट की बैठक में अन्तर्राजिय बस टर्मिनल के लिए जमीन हस्तांतरण तथा तारा घर के निर्माण के लिए विधायक विजय खेमका ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय कुमार सिन्हा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि गुलाबबाग जीरोमाइल बरसोनी में करीब 7 एकड़ भूमि पर सुविधायुक्त अत्याधुनिक अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनेगा, जहां से देश के विभिन्न राज्यों के लिए बस सेवा संचालित होगी । यह टर्मिनल बिहार में पटना के बाद दूसरा आधुनिक सुविधायुक्त बस टर्मिनल होगा। शहर के पुराने बस स्टैंड का भी जीर्णोद्धार स्वीकृत राशि से शीघ्र होगा। विधायक ने कहा पूर्णिया में तारा घर का निर्माण सम्राट अशोक भवन एवं आर्टगेलरी के पास किया जाएगा, जो शैक्...