पटना, अप्रैल 20 -- प्रतिबंधित संगठन को चंदा भेजने के मामले में एटीएस ने शनिवार को पटना से सटे फुलवारीशरीफ के ग्यास नगर में इंटर के छात्र से पूछताछ करने के साथ ही उसके लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जांच की। बिहार पुलिस मुख्यालय से लेकर पटना पुलिस के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते रहे। फुलवारी के ग्यास नगर में दोपहर करीब तीन बजे एटीएस की टीम करीब आठ वाहन के साथ पहुंची। टीम नाबालिग को लेकर फुलवारी थाना पहुंची, जहां देर रात तक पूछताछ होती रही। उसके मोबाइल और लैपटॉप आदि उपकरणों को भी खंगाला गया। पिता से भी पूछताछ की गई। छात्र का मोबाइल जब्त कर एटीएस अपने साथ ले गई। इस मामले में गाजियाबाद में शमी और खालिद नामक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जिससे मिले इनपुट के आधार पर एटीएस की टीम यहां पहुंची थी। छात्र के पिता के मुताबिक, पूछत...