पटना, जुलाई 12 -- बिहार के पटना में एक बार फिर गोलियों की आवाज गूंजी है। राजधानी के पॉश इलाके कंकड़बाग एफ सेक्टर पार्क में शनिवार को गोलीबारी की गई। बताया जा रहा है कि दोपहिया वाहन सवार बदमाशों ने 4 से 5 राउंड गोलियां चलाईं। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। क्षेत्र में गश्ती कर रही पुलिस टीम फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस को देखकर गोलीबारी करने वाले युवक मौके से भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मौके से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। पटना पुलिस ने गोलीबारी की पुष्टि की है। सदर एसडीपीओ-1 अभिनव कुमार ने बताया कि शाम करीब 7 बजे कंकड़बाग की गश्ती गाड़ी को पार्क के पास गोलीबारी की आवाज आई। गश्ती गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब मौके पर जाकर जांच की, तो कुछ युवक वहां से भागने लगे। पुलिस ने उनका ...