पटना, जून 28 -- पटना जिले के पांच प्रखंडों में अगले 14 दिनों तक आपदा जोखिम जागरूकता अभियान चलेगा। शनिवार को एडीएम आपदा प्रबंधन देंवेंद्र शाही ने हरी झंडी दिखा जागरूकता वाहनों को रवाना किया। इस दौरान लोगों को आगलगी, भूकंप, बाढ़, हीटवेब आदि की स्थिति में कैसे बचाव करना है इसकी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान घर-घर पंपलेट भी बांटे जाएंगे, जिसमें बचाव के तरीके के बारे में जानकारी दी गई है। जिन प्रखंडों में जागरूकता अभियान शुरू किया गया है उसमें मनेर, बिहटा, दुल्हिनबाजार, मोकामा और पंडारक शामिल हैं। अभियान में शामिल 30 प्रशिक्षित आपदा मित्र घर-घर आपदा के समय खुद को सुरक्षित रखने की जानकारी देंगे। प्रत्येक प्रखंड में 2 टीमें कार्य करेंगी। प्रत्येक टीम में तीन आपदा मित्र होंगे। प्रत्येक टीम का एक टीम लीडर होगा। संचालन में सहयोग और बेहतर समन्वय के लिए...