पटना, जून 27 -- बिहार की राजधानी पटना के निबंधन कार्यालय में शुक्रवार को फायरिंग से हड़कंप मच गया है। वहां मौजूद गार्ड की बंदूक से गलती से फायर हो गया। गोली चलने से कार्यालय में मौजूद दो लोग जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर गांधी मैदान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके पर पहुंची पटना सिटी की सेंट्रल एसपी दीक्षा भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि शुरुआती जांच में गलती से फायरिंग होने की बात सामने आई है। निबंधन कार्यालय में तैनात गार्ड की गन से भूलवश गोली चली। इसमें दो लोग घायल हुए हैं। गार्ड सुगौली के रहने वाले हैं और एक निजी कंपनी के माध्यम से निबंधन कार्यालय में तैनाती की गई। यह भी पढ़ें- पटना गोलीकांड म...