पटना, दिसम्बर 3 -- पटना के फुलवारीशरीफ में नशामुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग स्थित एक नशामुक्ति केंद्र में 29 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने केंद्र संचालकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मंगलवार देर रात थाने में लिखित शिकायत की। परिजनों का आरोप है कि मारपीट से मौत हुई है। मृतक घोसवरी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। परिजन नशामुक्ति केंद्र पहुंचे और हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। थानेदार ने बताया कि युवक को परिवार वालों ने दो माह पूर्व नशामुक्ति केंद्र में इलाज के लिए रखा था। मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई। थानेदार ने बताया कि युवक की मां ने हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाकर जांच...