भागलपुर, जनवरी 22 -- चुनिहारी टोला की महिला से पुलिस अधिकारी बन की थी ठगी इससे पहले समस्तीपुर का रहने वाला एक आरोपी धराया था भागलपुर, वरीय संवाददाता। कोतवाली थाना क्षेत्र के चुनिहारी टोला निवासी रत्ना गुप्ता के साथ हुई 18.70 लाख की ऑनलाइन ठगी के मामले में साइबर पुलिस ने पटना और वैशाली से दो शातिरों को गिरफ्तार किया। वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मकंदपुर निवासी ताराकांत प्रसाद और पटना के इंद्रपुरी स्थित लावराना के दुर्गानंद मिश्र के पास से लैपटॉप, चार्जर व तीन मोबाइल बरामद हुए। इससे पहले समस्तीपुर के हसनपुर स्थित शाहपुर पटोरी के अविनाश कुमार को पकड़ा गया था। उसकी निशानदेही पर दोनों सहयोगी धराए गए। साइबर अपराधी पुलिस बनकर फोन पर धमकाते थे। आरोपियों ने खुद को मुंबई पुलिस व नेशनल सीक्रेट डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया। मनी लॉन्ड्रिंग...