नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- पटना में दो युवक गंगा नदी में डूब गए। दीघा थाना क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में नहाने के क्रम में दो युवक डूबे। दोनों युवक नवरात्र पूजा के लिए मिट्टी लेने गंगा किनारे पहुंचे थे। नहाने के दौरान गहराई में जाने से हादसा हुआ। डूबने वाले युवकों की पहचान गर्दनीबाग निवासी सुमित कुमार और गौतम कुमार के रूप में हुई है। एसडीआरएफ उनकी तलाश कर रही है घटना के बाद परिजन आक्रोशित होकर मरीन ड्राइव पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। परिजनों ने सड़क जाम करने की कोशिश की लेकिन दीघा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम हटवाया। सूचना मिलने पर SDRF की टीम को बुलाया गया है, जो अपने गोताखोरों के साथ मिलकर युवकों की तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय गोताखोर भी खोजबीन में लगे हैं। खबर लिखे जाने तक युवकों का पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्द...