पटना, जुलाई 2 -- बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर की एक इमारत में बुधवार दोपहर को भीषण आग लग गई। खगौल रोड पर स्थित जुडियो शोरूम के ऊपर चौथे फ्लोर पर मौजूद सेलम रेस्टोरेंट यह हादसा हुआ। आग की लपटें उठते देख इलाके में दहशत मच गई। सूचना मिलने पर दमकल की लगभग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की वजह से इमारत को खासा नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार अगलगी के समय इमारत में कई लोग मौजूद थे। जिस रेस्टोरेंट में आग लगी, वहां कुछ लोग फंस गए। प्रशासन की ओर से उन्हें निकालने के लिए मौके पर क्रेन बुलाई गई। बताया जा रहा है कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों ने रेस्टोरेंट के अंदर जाकर जांच की। आग लगने की वज...