प्रधान संवाददाता, जनवरी 21 -- पुलिस-प्रशासन ने पटना जिले के कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इसी के तहत जिले के 10 कुख्यातों पर मंगलवार को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया। ये अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे हैं। इनमें कई अपराधी तो वर्ष 2015-16 से पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस के मुताबिक, इन पर सभी अपराधियों पर हत्या, लूट, डकैती, छिनतई, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में पटना जिले के अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने उन्हें कई बार गिरफ्तार करने का प्रयास किया लेकिन वे अब तक पकड़ से बाहर हैं। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा की अनुशंसा पर आईजी पटना रेंज जितेंद्र राणा ने इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग अलग टीम बनाई गई है। इन अपराधियों को पकड़वाने में यदि...