पटना, फरवरी 23 -- पटना शहर में अवस्थित विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के सभी छात्रावासों का चरणबद्ध तरीके से जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए छात्रावासों के भवनों की स्थिति का आकलन करने के लिए शिक्षा विभाग ने कमेटी गठित कर दी है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 फरवरी को पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान छात्रावासों के जीर्णोद्धार की घोषणा की थी। इसके आलोक में ही टीम गठित की गयी है। शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। पटना विवि और पाटलिपुत्र विवि के छात्र कल्याण संकायध्यक्ष, पटना के उप विकास आयुक्त, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम के अधीक्षण अभियंता, समाज कल्याण, एससीएसटी कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के स्तर से नामित प्रतिनिधि तथा शिक्षा विभाग के उप निदेशक (उच्च शिक्षा) दीपक सिंह ...