पटना, जुलाई 18 -- पटना के छह केंद्रों पर 20 जुलाई को संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की तैनाती रहेगी। शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। आयुक्त ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में पटना के केंद्रों पर 2304 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित परीक्षा की गरिमा एवं महत्ता को ध्यान में रखते हुए सभी तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को सक्रिय रहना होगा। मानकों के अनुसार प्रत्येक केन्द्र पर एक स्थानीय निरीक्षण अधिकारी, एक स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-सहायक पर्यवेक्षक, दो जोनल दंडाधिकारी, तीन सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस...