पटना, अक्टूबर 18 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को खुली चुनौती दी है। 'हिन्दुस्तान बिहार समागम 2025' में 130वें संविधान संशोधन को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के विरोध पर शाह ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जेल में बैठकर सरकार चलाना किसी तरह से लोकतांत्रिक नहीं है। अगर ऐसा सही है तो राहुल गांधी पटना के चौराहे पर आकर सार्वजनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और जेल में रहकर सरकार चलाने में कोई बुराई नहीं है, ऐसा बताएं। अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन पर कहा कि जेल में बैठकर सरकार चलाना उचित नहीं है। नए नियमों में जेल जाने वाले नेताओं को 30 दिन का समय दिया गया है। उसके बाद भी वे जेल में रहते हैं तो पद से इस्तीफा देना होगा। इसमें कोई बुराई नहीं है। विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए अमित...