पटना, नवम्बर 29 -- जेलों की सुरक्षा व्यवस्था और अपराधियों की जेल से नेटवर्किंग की जानकारी के लिए शनिवार की सुबह पटना के चार जेलों में छापामारी की गई। अलग-अलग टीम ने छापेमारी की, लेकिन कोई भी संदिग्ध, आपत्तिजनक या प्रतिबंधित वस्तु बरामद नहीं हुई। बेऊर, पटना सिटी, मसौढ़ी और बाढ़ जेल के कैदी वार्ड, कर्मचारियों के कमरे, प्रशिक्षण केंद्र के आसपास के इलाके की जांच की गई। कोई प्रतिबंधित सामान बरामद नहीं हुआ। बेऊर जेल में सुबह आठ बजे एडीएम के नेतृत्व में दो सिटी एसपी ने छापामारी की। यहां कई कुख्यात कैदी बंद हैं। ऐसी आशंका थी कि जेल में मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है। कैदी यहीं से अपराध की नेटवर्किंग को संचालित कर रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर भारी संख्या में पुलिस जेल के पास पहुंची और तालाशी शुरू हुई। सुबह पांच बजे से लगभग आठ बजे तक जेल में ...