पटना, जुलाई 16 -- पटना के चर्चित गोपाल खेमका मर्डर केस में पहली बार खाकी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। व्यवसायी गोपाल खेमका मर्डर हत्याकांड मामले में लापरवाही बरतने पर गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। आईजी पटना जितेंद्र राणा ने थानेदार के निलंबन की पुष्टि कर दी है। कहा जा रहा है कि एसएसपी की रिपोर्ट के बाद गांधी मैदान के थानेदार पर यह कार्रवाई हुई है। कहा जा रहा है कि एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने अपनी समीक्षा के दौरान गांधी मैदान थाने के एसएचओ राजेश कुमार को अपने कर्तव्यों में कई बिंदुओं पर लापरवाह पाया है। इसके बाद उन्होंने कठोर कदम उठाते हुए उन्हें सस्पेंड किए जाने की सिफारिश की थी। जिसके बाद SHO राजेश कुमार पर निलंबन की यह गाज गिरी है। यह भी पढ़ें- गोपाल खेमका के मोबाइल की भी जांच, पूछताछ में उमेश और अशोक बन रहे शातिर...