जमुई, सितम्बर 20 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई थाना पुलिस एवं एसटीएफ पटना संयुक्त कारवाई में पटना के कुख्यात सौरभ सिंह को उसके चार साथियों के साथ पुलिस ने चकाई चौक के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सौरभ सिंह पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के कराय का निवासी है एवं कांट्रेक्ट किलर बताया जाता है।पटना ,लखीसराय सहित अन्य क्षेत्रों में घटित हत्या के कई वारदात में पुलिस को उसकी तलाश थी। एसटीएफ पटना की सूचना पर चकाई पुलिस ने चकाई एनएच चौक के पास एक काले रंग के स्कॉर्पियो से देवघर जाने के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पहुंची लखीसराय पुलिस ने गिरफ्तार कॉन्ट्रेक्ट किलर सौरभ सिंह उर्फ सिंटू सिंह को अपने साथ ले गई गई है। जबकि उसके साथ रहे हिरासत में लिए गए चार युवकों से एसटीएफ की टीम चकाई थाना में गहन पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...