मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत फेडरल कॉलोनी निवासी व्यवसायी शहबाज खान से 40 लाख रुपये की ठगी हो गई है। उन्होंने मुजफ्फरपुर साइबर थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें गजियाबाद और वैशाली के दो व्यवसायियों को नामजद आरोपित बनाया है। पुलिस बैंकिंग लेनदेने के आधार पर मामले की जांच कर रही है। शहबाज ने पुलिस को बताया है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के अनिल अग्रवाल और वैशाली जिले के हुसैन राघों निवासी मुकेश कुमार ने व्यवसाय के नाम पर उससे रुपये लिए थे। मोबाइल पर दोनों से बात हुई थी। माल सप्लाई की बात तय होने के बाद सदर थाना के भगवानपुर स्थित एक बैंक की शाखा में मुकेश के नाम के खाते में आरटीजीएस के जरिए बीते 13 जून को 18 लाख और 22 लाख रुपये स्थानांतरित किए गए। रुपये भेजने के बाद जब दोनों को कॉल की जा रही है, लेकिन ...