बांका, जुलाई 14 -- बांका,निज संवाददाता। बांका सदर अस्पताल में रविवार को एक कांवरिया की मौत हार्ट अटैक से हो गई । मृत कांवरिया श्यामानंदन शर्मा(62) पटना जिले के पुनपुन प्रखंड अंतर्गत खैरा गौरीपुर के रहने वाले थे। वे अपनी पत्नी किरण देवी के साथ पैदल बोलबम जा रहे थे। तभी कटोरिया के समीप अचानक पेट में तेज दर्द उठने से उन्हें कटोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कांवरिया को उल्टी और दस्त के साथ लूज मोशन की भी शिकायत हो गई। जिसके बाद उसे बांका सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर उस्मान घनी ने बताया कि बुजुर्ग कांवरिया पूर्व से ही बाईलेटरल हर्निया से पीड़ित थे, जिनकी पैदल चलने के कारण उत्पन्न तेज पेट दर्द के बाद मृत्यु हो गई। घटना के बाद मृतक कांवरिया के पुत्र दीपू कुमार ने शव को शव वाहन स...