वरीय संवाददाता, सितम्बर 23 -- पटना के पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार की देर रात भीषण आग लग गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त रेस्टोरेंट में ग्राहक नहीं थे। आग लगते ही रेटोरेंट के मालिक और कर्मचारी बाहर की ओर भागे। वहीं सूचना पर दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गईं। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। रात डेढ़ बजे तक दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए थे। दमकल अधिकारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित अटल पार्क के ठीक सामने स्थित ईको कैफे और रेस्टोरेंट में ग्राहकों के जाने के बाद रात करीब 11:45 बजे हिसाब-किताब किया जा रहा था। इसी दौरान किचन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने रेस्टोरेंट की फाल्स सीलिंग को अपनी चपेट में ले लिया। ...