पटना, अगस्त 6 -- बिहार की राजधानी पटना के लोगों को जल्द ही नए थीम पार्क की सुविधा मिलेगी। भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की याद में बांस घाट पर एक वेस्ट टू वंडर थीम पार्क बनाया जाएगा। यह पार्क डॉ. राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल के पास बनाया जाएगा। इसका निर्माण लगभग 14.98 करोड़ रुपये की लागत से होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस वेस्ट टू वंडर थीम पार्क का नाम देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान होगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने बुधवार को कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की समाधि स्थल के पास 'वेस्ट टू वंडर थीम पार्क का निर्माण बेहतर ढंग से कराया जाएगा। इस पार्क के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा। सीएम...