बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- फैक्टनेब की बैठक में शामिल हुए संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के कर्मी चंडी, एक संवाददाता। स्थानीय डॉ. रामराज सिंह महिला महाविद्यालय में मंगलवार को संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ(फैक्टनेब) की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि फैक्टनेब के आह्वान पर 20 अगस्त को पटना में बुलायी गयी आक्रोश सभा नालंदा जिले के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। अध्यक्ष डॉ. शंभूनाथ्घ सिन्हा ने कहा कि संघर्ष के बल पर हमने सेवा अनुमोदन हासिल किया है। वेतन-पेंशन भुगतान की लड़ाई जारी है। मुख्य मांगों में आठ शैक्षणिक सत्रों की बकाया अनुदान की राशि, बढ़ती महंगाई दर पर एकमुश्त खाते में भुगतान, विभागीय पोर्टल चालू करना, अनुदान की राशि कॉलेजों में शीघ्र भेजना आदि शामिल है। बैठक की अध्यक्षता...