देवरिया, दिसम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को बिहार के पटना स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक एक्सपोजर विजिट पर भेजा गया है। जहां यह विद्यार्थी आईआईटी कालेज के कार्यकलापों को नजदीकी से जानेंगे और समझेंगे। सोमवार को राजकीय इण्टर कालेज परिसर से जिला विद्यालय निरीक्षक शिवनारायण सिंह ने एक्सपोजर विजिट पर जाने वाले विद्यार्थियों के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (माध्यमिक) योजना के तहत जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को राज्य के बाहर शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक एक्सपोज़र विजिट पर सोमवार को भेजा गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 60 विद्यार्थी शामिल रहे। इन विद्यार्थियों को ...