पटना, फरवरी 17 -- पटना के एक अस्पताल में मरीज की मौत पर जमकर बवाल हुआ है। मृतक मरीज के परिजनों का आरोप है कि इस अस्पताल में Youtube देख कर मरीज का इलाज किया जा रहा था। लेकिन लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हो गई। राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने तोड़फोड़ भी किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्री अशोका हॉस्पीटल एंड ट्रॉमा सेंटर नाम के एक अस्पताल में यह हंगामा हुआ है। दरअसल यहां भोजपुर जिले से आए एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब परिजनों का आरोप है कि यूट्यूब देख कर मरीज का इलाज किया जा रहा था। उनका कहना है कि यूट्यूब देख कर ही अस्पताल के कर्मी इलाज कर रहे थे। मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई की तबीयत काफी ठीक थी। कुछ देर बाद उसकी हालत खराब होती चली गई। यह लोग यूट्यब के सहारे देख-देख कर उसका इलाज कर ...