प्रधान संवाददाता, जनवरी 2 -- बिहार की राजधानी पटना में 26 प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान शुक्रवार से शुरू होगा। दानापुर से लेकर पटना सिटी तक की सड़कों से अतिक्रमण हटाए जाएंगे। अतिक्रमण हटाने के लिए कुल नौ टीम का गठन किया गया है। अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाना बेहद जरूरी है। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा व्यवधान उत्पन्न करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम के निर्देश पर निगम के सभी अंचलों तथा नगर परिषदों द्वारा गुरुवार को अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान का जनवरी माह का अग्रिम कैलेंडर जारी किया गया। कैलेंडर के अनुसार ही अतिक्रमण हटेगा। विशेष अभियान निगम के छह अंचलों-नूतन र...