पटना, नवम्बर 27 -- पटना सहित 18 शहरों में गुरुवार को हवा प्रदूषित रही। राज्य में सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक पटना में 165 दर्ज किया गया। यह सूबे में सबसे अधिक प्रदूषित रहा। सूबे में 42 वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ सबसे स्वच्छ हवा किशनगंज में रही। बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पटना के छह प्रदूषण मापक स्टेशनों में दो इलाकों में हवा औरेंज जोन यानी खराब श्रेणी में रही। समनपुरा का इलाका सबसे प्रदूषित रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 233 दर्ज किया गया। गुरुवार को तारामंडल के आसपास भी प्रदूषण का दायरा बढ़ा। 209 वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ इस इलाके की हवा खराब श्रेणी की दर्ज की गई। समनपुरा की हवा में पीएम 2.5 अधिकतम 312 दर्ज किया गया, जबकि पीएम 10 की स्थिति अधिकतम 291 तक रही। वहीं तारामंडल क्षेत्र में पीएम 2.5 अधिक...