पटना, जून 23 -- बिहार की राजधानी पटना में जन सुराज के नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया हैै। जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सरकारी आवास का घेराव किया। जन सुराज पार्टी की तरफ से ऐसा दावा किया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के घर के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस ने जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, उपाध्यक्ष ललनजी, पूर्व विधायक किशोर कुमार समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रदर्शन के दौरान पटना की सड़कों पर जमकर हंगामा हुआ है। जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें नजर आ रहा है कि जन सुराज के नेता और कार्यकर्ता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास के बाहर पहुंचे थे। जन सुराज के कार्यकर्ता मंगल पांडेय के ...