भभुआ, अगस्त 12 -- पेज तीन की सेकेंड लीड खबर पटना की बस पकड़ने भभुआ आई महिला की अचानक मौत महिला के पिता ने नगर थाना में आवेदन देकर नौकरी के नाम पर पैसा लेने वाले पर लगाया हत्या का आरोप नगर थाना पुलिस ने महिला के शव का कराया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम भाभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में पटना जाने के लिए बस पकड़ने आई एक महिला की सोमवार की रात अचानक मौत हो गयी। मृतिका पुष्पा देवी जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के खरेंदा निवासी प्रवीण कुमार राम की पत्नी थी। उक्त मामले में मृतिका की मां राज कुमारी देवी जिले के मोहनियां थाना के भरखर निवासी राम लाल राम की पत्नी ने नगर थाना में मुकदमा के लिए आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया हैं कि वीते 11अगस्त को को दो बजे उसकी पुत्री पुष्पा देवी शाम में पटना पढ़ने जाने हेतू बस पकडने के लिए भभुआ अकेले पहुंची। उसी दिन करी...