पलामू, मई 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में नावा-जयपुर थाना क्षेत्र के धांगरडीह में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऋषिका सिन्हा का शव संदिग्ध हालत में घर से बरामद हुआ है। नवविवाहिता के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है। ऋषिका सिन्हा, पटना की रहने वाली है और दिल्ली में रहकर नौकरी करती थी। 17 मई को पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के धांगरडीहा निवासी अनुज कुमार सिंह के साथ उनकी शादी हुई थी। 18 मई को ऋषिका ससुराल आई थी। पति अनुज कुमार सिंह मध्य प्रदेश के जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अधिकारी हैं। संबंधित थाना नावा जयपुर के थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घटना स्थल पर जाकर शव को कब्जे मे...