पटना, सितम्बर 27 -- महिलाओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, पटना में अब स्कूली समय के दौरान विशेष रूप से 'पिंक बस' चलाई जाएगी। परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने इस संबंध में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) को आवश्यक निर्देश दिए हैं।इस पहल का उद्देश्य स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं, महिलाओं और शिक्षिकाओं को एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव देना है। बिहार में यह सेवा दो चरणों में शुरू की गई है, जिसमें कुल 100 पिंक बसों का परिचालन हो रहा है। इनमें से 30 बसें पटना के विभिन्न मार्गों पर पहले से ही चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, पटना जिले और आस-पास के क्षेत्रों को जोड़ने के लिए भी पिंक बसों का संचालन किया जाएगा। बस में छात्राओं के लिए एक महीने का पास 450 रुपये रहेगा। वहीं, महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए...