नई दिल्ली, जून 27 -- बिहार की राजधानी पटना अब रियल एस्टेट निवेश के लिहाज से एक उभरता हुआ केंद्र बनती जा रही है। जहां पहले यह शहर मध्यमवर्गीय आवास परियोजनाओं के लिए जाना जाता था, वहीं अब यहां संगठित प्लॉटेड डेवलपमेंट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। तेजी से बढ़ते बुनियादी ढांचे, शहरीकरण की रफ्तार, समृद्ध होती मध्यम वर्गीय आबादी और कीमतों में संभावित बढ़ोतरी के चलते डेवलपर्स जैसे डायर्च होम्स इस बदलाव का लाभ उठा रहे हैं।संगठित प्लॉटेड डेवलपमेंट्स का बढ़ता चलन पटना में अब आधुनिक सुविधाओं से लैस गेटेड टाउनशिप, अपार्टमेंट्स और बड़े प्लॉटों की मांग बढ़ रही है। यह बदलाव खास तौर पर उन लोगों को आकर्षित कर रहा है जो आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सुविधाजनक जीवनशैली की तलाश में हैं।डायर्च होम्स की भूमिका पटना आधारित रियल एस्टेट कंपनी डायर्च होम्स ने वर्ष 2019...