वरीय संवाददाता, सितम्बर 9 -- पटना की फुलवारीशरीफ पुलिस ने खुद को वरीय आईपीएस अधिकारी बताकर सरकारी कर्मियों और आम लोगों पर धौंस जमाने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान फुलवारी की हाजी हरमैन कॉलोनी निवासी असलम अहमद के रूप मे हुई है। वह एडीजी बनकर कर्मियों पर कार्य करने का दबाव बनाता था। उसने मोबाइल पर आईपीएस का लोगो लगा रखा था। वहीं, एडीजी के नाम से फर्जी मेल आईडी भी बना रखी थी। फर्जी आईपीएस के संबंध में पुलिस को 8 लोगों से ठगी की शिकायत मिली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि फुलवारीशरीफ पुलिस को सात सितंबर को सूचना मिली थी कि एक शख्स खुद को आईपीएस बताकर लोगों पर धौंस जमा रहा है। उसने एडिशनल डीजी का फर्जी ईमेल आईडी adg.Patna.gov@gmail.com बना रखा है। वहीं, आईपीएस का लोगो लगाकर लोगो से ठगी ...