रांची, सितम्बर 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने हवाई नगर से युवक को अगवा कर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार गुरुवार को जेल भेज दिया है। इनमें अनूप आनंद और अभय चौधरी के अलावा दो नाबालिग शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 60 हजार रुपए के अलावा गाड़ी भी बरामद की है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पकड़े गए आरोपी मूलरूप से बिहार के पटना के रहने वाले हैं। सभी हिनू में अपने रिश्तेदार के घर में रहकर राहगीरों को अगवा कर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ दिन पहले सेक्टर टू मैदान के बाद से भी एक व्यक्ति को अगवा कर उससे दो लाख रुपए लूट लिया था। पुलिस के अनुसार, हवाई नगर निवासी कपिल देव पंडित को आरोपियों ने सात सितंबर को अगवा किया। उसके स...