सहरसा, दिसम्बर 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बटराहा भारतीय नगर निवासी शशि कुमार के घर से 306 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया था। मामले में पुलिस ने बटराहा निवासी शशि कुमार और मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ढाढा निवासी बलराम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।दो विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। गिरफ्तार एक कारोबारी व दोनों विधि विरुद्ध बालक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया की पटना का गन्नी भैया पूरे सहरसा में कोडिन युक्त कफ सिरप सप्लाई करता और करवाता है ।उसी से कोरेक्स लेकर शशि कुमार और भागे कारोबारी बटराहा निवासी बंटी को दिए है।पुलिस ने पांच नामजद अभियुक्त बनाते हुए गिरफ्तार दो कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।मामले में पुअनि...