कटिहार, जुलाई 19 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में कटिहार जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित शहर के माहेश्वरी एकेडमी इंडोर हॉल में चले बिहार राज्य सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहले और दूसरे राउंड का मुकाबला खेला गयाl जिसमें पटना के कार्तिक ने पटना के ही विनीत को 21-19, 21-16, मधुबनी के सौरभ मिश्रा ने समस्तीपुर के रमन सिंह की 21-15, 21-15, मुंगेर के पायोद पुष्कर ने वैशाली के सत्यम प्रकाश को 21-18, 16-21, 21-15 , मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने पूर्णिया के अभिराज को 21-8,21-15, मुजफ्फरपुर के यश वर्धन ने गया के अनिल कुमार को 21-18, 21-10, समस्तीपुर के वैभव गीतम ने सिवान के शुभंकर को 21-15,21-9, वैशाली के तुषार सेतु ने औरंगाबाद के अमन राज को 16-21,21-13,21-15, पूर्णिया के गर्व शारदा ने मोतिहारी के आदित...