पटना, सितम्बर 14 -- राजधानी पटना के धनरूआ में तीन पहले रेलवे ट्रैक पर मिले कपल (युवक-युवती) के शव बरामदगी मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हैरानी वाली बात ये कि इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड लड़की का चाचा है। जिसने महाकाल गैंग के गुर्गों से दोनों की हत्या करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 12 लोगों को आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की को घर से उठाकर शादी कर ली थी। जिससे परिजन नाराज थे, वह रामकृष्ण नगर में किराए के मकान में रहता था। मृतक युवक आपराधिक छवि का था। मृतक सुबोध पर धनरुआ और नालंदा के करायपशुराय थाने में आधा दर्जन से अधिक लूट, आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले दर्ज थे। वो लूट के मामले में जेल जा चुका था। धनरुआ से फायरिंग और करायपशुराय से लूट मामले में...