बेगुसराय, सितम्बर 7 -- बरौनी, निज संवाददाता। पटना-कटिहार इंटरसिटी ट्रेन इन दिनों पशुपालकों के लिए पशुओं का हरा चारा यानी घास ढोने का जरिया बनी है। सुबह कोशी एक्सप्रेस व कटिहार-पटना से खगड़िया से लेकर नारायणपुर तक के पशुपालक न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचते हैं। इसके बाद पशुपालक दिनभर बरौनी के इर्द गिर्द घूमकर हरा चारा काट कर न्यू बरौनी स्टेशन पर धीरे-धीरे पहले डंप यानी जमा करते हैं। उसके बाद शाम को कटिहार की तरफ जानेवाली पटना- कटिहार व अन्य ट्रेनें जैसे ही न्यू बरौनी स्टेशन पर रुकती हैं तो ट्रेन की खिड़कियों पर हरी घास के बोझे रस्सी के सहारे बांध दिए जाते हैं। यह किसी एक खिड़की में नहीं टंगा होता है बल्कि पूरी ट्रेन के दोनों ओर की खिड़कियों पर इसी तरह से घास का बोझा लटका हुआ मिलता है। बाढ़काल के दौरान यह ट्रेन पशुपालकों के लिए खास हो जाती है। खिड़...