पटना, अक्टूबर 21 -- Bihar AQI Today: बिहार में ठंड की आहट के बीच हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। दिवाली पर राजधानी पटना समेत अन्य प्रमुख शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 250 के पार पहुंच गया है। मुजफ्फरफुर, सीवान जैसे शहरों की हवा भी खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हाजीपुर में तो हालात और खराब हैं, यहां एक्यूआई 300 के करीब पहुंच गया। आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण का स्तर और चिंताजनक होने के आसार जताए जा रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों में शनिवार को बिहार के कई शहरों की हवा खराब श्रेणी (Poor Quality) में दर्ज की गई। सुबह 10 बजे के आंकड़ों के अनुसार राजधानी पटना के शिकारपुर में 256, दानापुर में 229, मुरादपुर में 227 और समनपुरा में 236 AQI दर्ज किया गया। वहीं, ...