बलिया, सितम्बर 5 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में गंगा पर बने जनेश्वर मिश्र सेतु अब बिहार की राजधानी पटना और बक्सर से जुड़ जाएगा। ऐसा होने के बाद सेतु की न सिर्फ उपयोगिता बढ़ जाएगी बल्कि सीधा जुड़ाव होने से दोनों राज्यों की दूरी कम होगी। व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार तथा कारोबार को गति मिलेगी। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने एनएच-84 (बक्सर) से एनएच-19 (बलिया) तक इस कनेक्टिविटी सड़क निर्माण के लिए करीब तीन सौ करोड़ रुपए की लागत का टेंडर आमंत्रित किया है। परियोजना की अवधि 36 महीने रखी गई है। इसमें सड़क और क्लोवरलीफ इंटरचेंज की सुविधा भी शामिल है, जिससे यातायात प्रबंधन बेहतर होगा। 'क्लोवरलीफ़ इंटरचेंज एक दो-स्तरीय इंटरचेंज है, जिसमें सभी मोड़ स्लिप रोड से नियंत्रित होते हैं। यह परियोजना क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और विकास में...