पटना, अगस्त 26 -- बिहार से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा का रास्ता खुला है। पटना एयरपोर्ट से नेपाल के काठमांडू के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। वहीं, गया हवाई अड्डा से भी कई देशों के लिए विमान सेवा शुरू करने की कवायद की जा रही है। बिहार सरकार ने इसके लिए अहम कदम उठाया है। पटना और गया एयरपोर्ट से इंटरनेशनल रूट पर उड़ान संचालित करने पर विमानन कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा। नीतीश कैबिनेट ने इस संबंध में विशेष पैकेज की घोषणा की है। पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से नेपाल के काठमांडू के लिए फ्लाइट शुरू करने पर 5 लाख रुपये का पैकेज दिया जाएगा। बता दें कि पटना एयरपोर्ट से अभी घरेलू विमानों का ही संचालन किया जाता है। यह सिर्फ नाम का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यहां अभी तक इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं शुरू हो पाई है। सरकार के विश...