पटना, सितम्बर 11 -- नोट जलाने वाले बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत डीए (आय से अधिक संपत्ति) का मामला दर्ज किया है। हाल ही में उसके पटना स्थित आवास और समस्तीपुर में दो ठिकानों पर छापेमारी की गई। ईओयू को इंजीनियर के नाम पर कई संपत्तियों की जानकारी मिली है। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के अब तक पटना, दानापुर और कोटा में फ्लैट के साथ ही एनसीआर के नोएडा में दो ऑफिस स्पेस, गाजियाबाद, फुलवारी और सोनपुर में प्लॉट खरीदे जाने की जानकारी मिली है। इसके अतिरिक्त विनोद राय, उनकी पत्नी बबली राय, बेटी प्रिया राय और बेटे अभिषेक राय के नाम पर समस्तीपुर के रोसड़ा में दो दर्जन से अधिक आवासीय, कृषि, विकासशील और लीज प्रॉपर्टी का पता चला है। जानकारी मिली है कि इंजीनियर ने कई ठे...