हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 22 -- पटना हवाईअड्डा से सिंगापुर और थाईलैंड समेत 15 देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू हो सकती है। नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने संसद में सोमवार को डॉ. भीम सिंह के सवाल पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटना हवाई अड्डा एक सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा है, जहां से वर्तमान में कोई सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं है। केंद्र सरकार ने पटना हवाई अड्डे को देश के उन 18 पर्यटन गेटवे गंतव्यों में शामिल किया है, जहां से भारतीय विमानन कंपनियां, पांच सार्क देशों (बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका) तथा 10 आसियान देशों (सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, इंडोनेशिया, म्यांमार, कंबोडिया, फिलीपींस और लाओस) के लिए असीमित उड़ानों का संचालन कर सकती हैं। यह भी पढ़ें- चंदन मिश्रा हत्याकांड मे...